भरवारी में सरदार के भेष में आए तीन बदमाशो ने सर्राफा व्यापारी पर हमला कर किया लूट का प्रयास,शोर मचाने पर भागे,पुलिस जांच में जुटी

कौशाम्बी,

भरवारी में सरदार के भेष में आए तीन बदमाशो ने सर्राफा व्यापारी पर हमला कर किया लूट का प्रयास,शोर मचाने पर भागे,पुलिस जांच में जुटी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में सरदार के भेष में आए तीन बदमाशो ने सर्राफा व्यापारी पर हमला कर लूट का प्रयास किया है,व्यापारी के शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गए,जिन्हे देखकर बदमाश भाग गए,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे के जीवनदीप हॉस्पिटल के सामने की है जहा के सर्राफा व्यापारी भैया लाल सोनी पुत्र राम नरेश की सर्राफा की दुकान है,गुरुवार की सुबह वह अपने दुकान पर साफ सफाई कर रहे थे,तभी सरदार के भेष में तीन बदमाश आए,और व्यापारी को धारदार हथियार दिखाकर धमकाया और गले में गमछा बांध कर जान से मारने का प्रयास किया,शोर मचाने पर घर के लोग जाग गए और शोर मचाने पर आस पास के लोग भी आ गए,जिसके बाद सभी बदमाश भाग गए।

सर्राफा व्यापारी भैया लाल सोनी ने बताया कि उनमें से एक सरदार व्यापारी उनका पूर्व परिचित हैप्पी सिंह भी शामिल था,जिस पर उन्होंने उन्हें दुकान में बैठाया और पानी पिलाया,तभी हैप्पी सिंह उन्हें घर के अंदर धकेल ले गया और धारदार हथियार दिखाकर रुपए मांगने लगा,जब उसने मना किया तो उसका गला गमछे से दबाने लगा,शोर मचाने पर बच्चे जाग गए और शोर मचाना शुरू कर दिया,शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए और सभी बदमाश हथियार लहराते हुए भाग गए।

लोगों ने बताया कि एक बदमाश ने भागते समय एक ई रिक्शा वाले को भी धमकाया था और उसका ई रिक्शा लेकर भाग निकला।यही नहीं इस बदमाश की कार पुलिस चौकी के पास खड़ी हुई बताई जा रही है।घटना की सूचना पर पहुंची भरवारी चौकी पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

वहीं इस मामले में जब चौकी प्रभारी विकास सिंह से बात की गई तो उन्होंने ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor