कौशाम्बी,
कौशाम्बी में तैलिक साहू राठौर महासभा के बैनर तले साहू समाज ने बड़े धूम धाम से मनाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती,
यूपी के कौशाम्बी जिले में तैलिक साहू राठौर महासभा कौशाम्बी के बैनर तले साहू समाज ने जिला कार्यालय समदा मंझनपुर में बड़े धूम धाम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि साहू चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू रहे,वही विशिष्ट अतिथि प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष डॉक्टर नरेन्द्र साहू मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रमेश गुप्ता ने किया संचालन भरवारी अध्यक्ष उमाकांत साहू जी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया दूर दराज से आए साहू समाज के लोगों ने राष्ट्रपिता को पुष्प अर्पित कर याद किया।
मुख्य अतिथि ने राष्ट्रपिता के करकदमों में समाज को चलने का आह्वाहन किया और गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डाला और आगामी MLC व पंचायत चुनाव में समाज को कमर कसने का आवाहन किया और कहा कि जो भी समाज के लोग चुनाव लड़ना चाहते है समाज तन मन धन से उनकी मदद करेगा।
प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र साहू ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद कर समाज को समाज को उनके आदर्शों पर चलने पर जोर दिया, उन्होंने कहा अपने समय में महात्मा गांधी पढ़ाई के लिए विदेश गए थे,आज जबकि संसाधनों की भरमार है सभी अपने बच्चों को उच्च शिक्षित करें, उपाध्यक्ष सुरेश ने समाज में बैठे कुरीतियों को कैसे दूर किया जाय, इस पर विचार रखा। इसी क्रम में एडवोकेट मनोज कुमार साहू ने समाज के लोगों के उत्थान के बारे बल दिया,एडवोकेट संजय साहू ने आने वाले पंचायत चुनावों में समाज की सहभागिता पर जोर दिया, राम आसरे साहू ने राष्ट्रपिता के जीवन आदर्शों पर प्रकाश डाला और उनके पद चिन्हों पर चलने आवाहन किया।
इस दौरान भइया लाल साहू, चन्द्र किशोर गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता, आनंद साहू, विजय साहू, संदीप साहू, राजेंद्र साहू, मोनू साहू, रवि शंकर साहू, अजय साहू, मिश्री लाल साहू, मक्खन साहू, आदि लोग मौजूद रहे।