डीएम ने की जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की समीक्षा,संबंधित को दिए आवश्यक निर्देश 

कौशाम्बी,

डीएम ने की जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की समीक्षा,संबंधित को दिए आवश्यक निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सम्राट उदयन सभागार में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक की।

बैठक में डीएम ने ब्लॉक वार नियुक्त डायट मेंटर्स द्वारा विद्यालयों के भ्रमण के दौरान शिक्षा की गुणवत्ता में पाई गई कमियों के सुधार के लिए की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि डायट मेंटर्स, ए.आर.पी. एवं खंड शिक्षा अधिकारी आपसी समन्वय व रणनीति बनाकर कार्य करें, ताकि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाया जा सके। उन्होंने कहा कि संघर्षशील व मध्यम विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय।

डीएम ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी से कहा कि अपने ब्लॉक को निपुण ब्लॉक बनाएं तथा निपुण तालिका एवं कार्य पुस्तिका को भरवाया जाय। उन्होंने प्राचार्य डायट को ठीक प्रकार से कार्य न करने वाले डायट मेंटर्स का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला टास्क फोर्स के अधिकारियों को निर्धारित संख्या में विद्यालयों का भ्रमण कर फीडिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारियों से कहा कि शेष रह गए कायाकल्प के कार्यों को शीघ्र पूर्ण करा दिया जाय।

डीएम ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत आवेदित सभी बच्चों को प्रवेश दिलाने तथा अपार आई.डी. के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण कार्य अभी तक पूर्ण न कराए जाने पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए संबंधित खण्ड विकास अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि एवं संबंधित सचिव, ग्राम पंचायत/ग्राम विकास अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

बैठक में सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेंद्र कुमार कुशवाहा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor