राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग सदस्य के 8 अक्टूबर को जनपद भ्रमण को लेकर डीएम ने की बैठक,अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

कौशाम्बी,

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग सदस्य के 8 अक्टूबर को जनपद भ्रमण को लेकर डीएम ने की बैठक,अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सम्राट उदयन सभागार में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियांक कानूनगो के जनपद में प्रस्तावित भ्रमण के दृष्टिगत संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर अब तक गई तैयारियों की समीक्षा की।

बैठक में सीडीओ ने कहा कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य द्वारा 08 अक्टूबर,2025 को मानवाधिकारों एवं समावेशी विकास से संबंधित प्रमुख क्षेत्रों-रोजगार एवं कौशल विकास का अधिकार,बच्चों के अधिकार और किशोर न्याय प्रणाली, मानव तस्करी, वृद्ध व्यक्तियों/वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार, दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकार, पंचायतीराज संस्थाओं और स्थानीय स्वशासी निकायों का कामकाज,खेल और मानवाधिकार, युवा मामले, सांस्कृतिक, दार्शनिक और कलात्मक अभिव्यक्तियों में मानवाधिकार एवं बाल यौन शोषण सामग्री के कार्यान्वयन की स्थिति और भौतिक स्तर पर वास्तविकताओं की समीक्षा की जाएगी।

सीडीओ ने कहा कि इसके अतिरिक्त किशोर न्याय बोर्ड (जे.जे.बी.), बाल कल्याण समिति (सी.डब्ल्यू.सी.), जेल विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शिक्षा विभाग (प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर) और अल्पसंख्यक विभाग के अधिकार से सम्बन्धित भी समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि मा. सदस्य समीक्षा के पूर्व मध्यान्ह 12 बजे से 02 बजे तक संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में जनपद के नागरिकों से मिलेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे।

डीएम मधुसूदन हुल्गी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए समय से तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor