भरवारी में जाम से निजात के लिए तैयारी शुरू,रेलवे कर्मचारियों ने की भरवारी में अंडरपास ब्रिज की नापजोख

कौशाम्बी,

भरवारी में जाम से निजात के लिए तैयारी शुरू,रेलवे कर्मचारियों ने की भरवारी में अंडरपास ब्रिज की नापजोख,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी रेलवे क्रॉसिंग पर आए दिन लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए रेलवे विभाग ने पहल शुरू कर दी है। रेलवे के आईडब्लू विभाग के कर्मचारियों ने रेलवे फाटक से 100 मीटर की परिधि में नापजोख की। जानकारी मिली कि यह नापजोख अंडरपास के निर्माण के लिए की जा रही है।इस नापजोख के चलते लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है।

भरवारी कस्बे में रेलवे कर्मचारियों ने पुरानी बाजार, गौरा रोड, मंझनपुर रोड और करारी रोड में अंडरपास ब्रिज के लिए नापजोख की। उन्होंने बताया कि वे आईडब्लू विभाग से आए हैं और अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपेंगे। यह कार्रवाई उच्चाधिकारियों के निर्देश पर की जा रही है।रेलवे की इस नापजोख को लेकर स्थानीय लोगों में कही उत्सुकता,कही दहशत और राहत का माहौल है। लोगों का मानना है कि जल्द से जल्द अंडरपास ब्रिज या ओवरब्रिज का निर्माण होना चाहिए, ताकि उन्हें रोजाना के जाम से मुक्ति मिल सके।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor