यूपी में इंस्पेक्टर से डिप्टी एसपी बने 82 पुलिस अफसरों को मिली नई तैनाती,संतोष कुमार सिंह को बनाया गया कौशाम्बी का डिप्टी एसपी

उत्तर प्रदेश,

यूपी में इंस्पेक्टर से डिप्टी एसपी बने 82 पुलिस अफसरों को मिली नई तैनाती,संतोष कुमार सिंह को बनाया गया कौशाम्बी का डिप्टी एसपी,

यूपी में इंस्पेक्टर से डिप्टी एसपी बने 82 पुलिस अफसरों को नई तैनाती दे दी गई है। हाल ही में इन पुलिस कर्मियों का प्रमोशन हुआ था। संतोष कुमार सिंह को चंदौली से कौशाम्बी भेजा गया है,वहीं, वेद व्यास मिश्रा को चंदौली एलआईयू से प्रयागराज भेजा गया है।सलीम खान को मैनपुरी से झांसी भेजा गया है, जबकि तेज प्रकाश को सीतापुर से महोबा ट्रांसफर किया गया है।

बरेली में तैनात मीनाक्षी शर्मा को पीएसी बरेली भेजा गया है। लखनऊ में तैनात अजय सिंह को अयोध्या SSF का सहायक सेनानायक बनाया गया है। उर्मिला चौधरी को लखनऊ CBCID से ट्रांसफर करके लखनऊ में ही डिप्टी एसपी, खाद्य प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी दी गई है।

 

प्रवीण कुमार यादव को सहारनपुर से वाराणसी भेजा गया है। अरुण सिंह को बाराबंकी से चंदौली का डिप्टी एसपी बनाया गया है।रमेश सिंह को फिरोजाबाद से सीतापुर का डिप्टी एसपी बनाया गया है। रेखा कपूर लखनऊ अधिसूचना में ही अब डिप्टी एसपी पद पर रहेंगी। गंगा प्रसाद को हाथरस से आगरा ट्रांसफर किया गया है।

लखनऊ में तैनात विकास राय को अयोध्या का डिप्टी एसपी बनाया गया है। जौनपुर में तैनात इंस्पेक्टर मुकेश कुमार को मैनपुरी का डिप्टी एसपी बनाया गया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor