कौशाम्बी,
मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के अंतर्गत कक्षा 10 की छात्रा इल्शी अग्रहरि बनाई गई “एक दिन का थाना प्रभारी”,सुनी फरियादियों की समस्या,
यूपी के कौशाम्बी एसपी राजेश कुमार के निर्देशन में सोमवार को मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता तथा सुरक्षा जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से थाना करारी में प्रतीतात्मक रूप से एक दिन की थाना प्रभारी के रूप में केपीएस स्कूल परसरा भरवारी की कक्षा-10 की छात्रा इल्शी अग्रहरि पुत्री बृजेश अग्रहरि निवासी कस्बा करारी, थाना करारी जनपद कौशाम्बी को जिम्मेदारी सौंपी गई।
इस अवसर पर एक दिन की थाना प्रभारी इल्शी अग्रहरि ने थाना परिसर का भ्रमण कर महिला हेल्पलाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, आपातकालीन सेवा 112, महिला हेल्पडेस्क, साइबर अपराध हेल्पलाइन 1930 आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तथा थाने में आने वाले नागरिकों की समस्याओं को सुनते हुए उनके निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
थाना प्रभारी द्वारा मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्य एवं पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई तथा बालिकाओं को महिला सुरक्षा, आत्मरक्षा, साइबर क्राइम से बचाव तथा समाज में महिला सशक्तिकरण के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।
इस दौरान एक दिन की थाना प्रभारी इल्शी अग्रहरि ने कहा कि यह अनुभव उनके लिए प्रेरणादायक है और वे भविष्य में समाज सेवा एवं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य करना चाहेंगी।
अंत में मिशन शक्ति टीम, महिला बीट पुलिसकर्मियों एवं थाने के समस्त स्टाफ की उपस्थिति में बालिकाओं को स्वावलंबन, आत्मविश्वास एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया गया।