कौशाम्बी,
कौशाम्बी के ऋतिक केसरवानी ने हैदराबाद में जीता मसल मेनिया नेशनल लेवल प्रतियोगिता में कांस्य पदक,घर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत,
यूपी के कौशाम्बी जिले में मूरतगंज के ऋतिक केसरवानी ने हैदराबाद में आयोजित मसल मेनिया नेशनल लेवल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है,ऋतिक के घर पहुंचने पर लोगों ने भव्य स्वागत किया है और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
नगर पालिका परिषद भरवारी के मूरतगंज निवासी ओम प्रकाश केसरवानी उर्फ बबलू भैया के बेटे ऋतिक केसरवानी ने हैदराबाद में 60 किलो भार प्रतियोगिता में बड़े ही संघर्षों में बहुत ही कम अंतर से 500 प्रतियोगियो में कास्य पदक जीतकर प्रदेश और जनपद का नाम रौशन किया। अपनी माता के साथ प्रतियोगिता में शामिल होने गये ऋतिक की मंगलवार को घर वापसी पर जगह जगह फूल मालाओ से नगर के लोगों ने भरपूर स्वागत एवं अभिनंदन किया।
इस दौरान सभासद प्रतिनिधि विराट गुप्ता,अरविंद केसरवानी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।