कौशाम्बी में लगा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो द्वारा 10 दिवसीय स्वदेशी मेला,सांसद प्रवीण पटेल ने किया मेले का उद्घाटन

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में लगा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो द्वारा 10 दिवसीय स्वदेशी मेला,सांसद प्रवीण पटेल ने किया मेले का उद्घाटन,

यूपी के कौशाम्बी जिला मुख्यालय मंझनपुर में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो द्वारा 10 दिवसीय स्वदेशी मेले का आयोजन किया गया,इस मेले का उद्घाटन फूलपुर सांसद प्रवीण पटेल ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। जबकि जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल रहीं।

मेले में विभिन्न ट्रेड के 50 स्टॉल लगाए गए हैं,मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने स्टॉलों का भ्रमण कर उद्यमियों से उनके उत्पादों और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ली।

इस दौरान सांसद प्रवीण पटेल ने कहा कि सरकार ने जीएसटी घटाकर व्यापारियों को राहत दी है,उन्होंने प्रधानमंत्री के ‘लोकल फॉर वोकल’ अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि इससे स्थानीय वस्तुओं के निर्माण और बिक्री को भी बढ़ावा मिला है, जिससे सभी वर्गों को लाभ हुआ है,उन्होंने जोर दिया कि देश आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है और मेले में लगे स्टॉल रोजगार की कमी न होने का प्रमाण हैं।इस दौरान स्वदेशी रोजगार पर सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई।

कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा, जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य, ज्योति गुप्ता, नगर पालिका मंझनपुर अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार फौजी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय भाजपा नेता मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor