कौशाम्बी,
नदी में कूदकर आत्महत्या करने जा रही महिला को महिला दरोगा ने सूझबूझ से बचाया,
यूपी के कौशाम्बी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र के मखउपुर गांव स्थित ससुर खदेरी नदी पुल पर एक महिला नदी में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास कर रही थी।
इस दौरान महिला दरोगा सरिता शिकारी , प्रभारी मिशन शक्ति केन्द्र, थाना पिपरी ने अपनी सतर्कता एवं सूझबूझ का परिचय देते हुए महिला को समय रहते रोककर उसका जीवन बचा लिया।
महिला को मिशन शक्ति केन्द्र थाना पिपरी लाकर उसकी काउंसलिंग की जा रही है।महिला से वार्ता के पश्चात उसके परिवारजनों को सूचित किया गया है।