कौशाम्बी,
UPSC की परीक्षा देकर वापस घर लौट रही प्रयागराज की छात्रा की कौशाम्बी में सड़क हादसे में मौत, मामा के साथ बाइक से परीक्षा देने गई थी छात्रा, हादसे में मामा घायल,
यूपी के कौशाम्बी जिले के कड़ा धाम थाना के औरेनी मोड़ के पास अज्ञात वाहन नें बाइक सवार मामा भांजी को टक्कर मार दिया,जिससे बाइक सवार मामा भांजी सड़क पर गिर पड़े, घटनास्थल पर भांजी की दर्दनाक मौत हो गई जबकि मामा गंभीर रूप से घायल हो गया है, दुर्घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, मामले की सूचना थाना पुलिस और एंबुलेंस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका भांजी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल मामा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, घटना की जानकारी परिवार के लोगों को दे दी गई।
घटना कड़ा धाम थाना क्षेत्र की है जहा प्रयागराज जनपद के सोरांव थाना क्षेत्र के तुला पुर की रहने वाली दीपांजलि उर्फ़ पूजा पुत्री विजय पटेल उर्फ लालता अपने मामा रंजीत कुमार पटेल पुत्र बनवारी लाल निवासी सल्लाह पुर थाना पूरामुफ्ती के साथ बाइक से UPSC की परीक्षा देने मोहनलाल गंज लखनऊ गई थी, परीक्षा देकर दीपांजलि अपने मामा रंजीत कुमार के साथ बाइक से वापस प्रयागराज लौट रही थी जैसे ही वह कड़ा धाम थाना क्षेत्र के औरेनी मोड़ के पास पहुंचे तेज गति किसी वाहन ने बाइक सवार मामा भांजी को टक्कर मार दिया, जिससे मामा भांजी दोनों सड़क पर गिर पड़े।
दुर्घटना देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना थाना पुलिस और एंबुलेंस को दी, घटनास्थल पर तड़प तड़प कर छात्रा दीपांजलि उम्र लगभग 25 वर्ष की मौत हो गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल रंजीत को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और मृतका छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना करने के बाद वाहन चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।