कौशाम्बी,
डॉ० ए एच रिज़वी डिग्री कॉलेज करारी में फ्रेशर पार्टी का आयोजन,सुबीया बनी मिस फ्रेशर,मो० अर्श जावेद को मिला मिस्टर फ्रेशर का खिताब,
यूपी के कौशाम्बी जिले के डॉ० ए एच रिज़वी डिग्री कॉलेज आडिटोरियम में नवागंतुक छात्र/छात्राओं के लिए रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० राजेश सक्सेना ने मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक कर्रार हुसैन रिज़वी उर्फ राशिद रिज़वी को बुके देकर सम्मानित किया।डॉ० मुकुंद देव द्विवेदी ने इंजीनियरिंग के रजिस्टार सरताज आलम को एवं डॉ० अशरफ अब्बास ने लॉ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० मोहम्मद जफ़र को बुके देकर सम्मानित किया।डॉ० कैप्टन अबूतलहा अंसारी ने इंजीनियरिंग कॉलेज के पी.आर.ओ सुधांशु शर्मा को बुके देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथिबडिग्री कॉलेज के प्राचार्य महोदय, लॉ कॉलेज के प्राचार्य , इंजीनियरिंग कॉलेज के कुलसचिव एवं पी.आर.ओ एवं फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य आदि में दीप प्रज्वलित कर किया।इसके बाद उपस्थित अतिथियों के स्वागत में बी ए की छात्राएं इशरत फातमा और नुसरत फातमा ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
प्रबंधक ने फ्रेशर पार्टी क्यों मनाई जाती है इस पर बेबाकी से अपने विचार रखते हुए छात्र छात्राओं को पढ़ाई करते हुए आगे बढ़ते के लिए प्रेरित किया।छात्र छात्राओं ने ग्रुप डांस से सभी का मन मोह लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० राजेश सक्सेना ने छात्र छात्राओं के को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इसके बाद छात्राओं ने अपने घूमर डांस से समा बांध दिया। महाविद्यालय की छात्रा रेखा ने गीत प्रस्तुत किया। महाविद्यालय के छात्र याफ़िस हैदर रिज़वी ने ग़ज़ल प्रस्तुत किया।
इसके बाद बी.ए/बी.एस सी/बी.कॉम से कुल सात प्रतिभागियों में से मिस्टर फ्रेशर्स,एवं मिस फ्रेशर का चुनाव किया गया। बी.एस सी की छात्रा सुबीया को मिस फ्रेशर का खिताब एवं बी.कॉम के छात्र मोहम्मद अर्श जावेद को मिस्टर फ्रेशर के खिताब से नवाजा गया।कार्यक्रम के अंत में छात्र/छात्राओं ने ग्रुप डांस प्रस्तुत किया।कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद प्रस्ताव एवं समाप्ति की घोषणा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० राजेश सक्सेना ने की।
इस अवसर पर मीडिया प्रभारी डॉ० जितेंद्र कुमार वर्मा एवं डॉ० मदन मोहन मिश्रा ने इस पल को अपने कैमरे में कैद किया।कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद अर्श जावेद एवं फिरदौस बानो ने किया।कार्यक्रम का निर्देशन डॉ० कै अबूतलहा अंसारी एवं गुलनाज नकवी ने किया।
इस अवसर पर डॉ० शमशाद हैदर जैदी, डॉ० एम पी पटेल, सुनील कुमार,डॉ० मोहित कुमार त्रिपाठी, अवधेश मिश्रा, आनंद गुप्ता,डॉ० शैला भारती, रश्मि सिंह, नीतू मिश्रा, समीरा बानो, ममता कौशल, हसीरून निशा, राजेश कुमार सिंह, राजेंद्र कुमार, राकेश यादव, ललित शुक्ल, मनोज कुमार, विजय बहादुर यादव, आलोक श्रीवास्तव , मतीन खान,डॉ० सरफराज खान, सुनील सक्सेना, महेश चंद दुबे एवं ऑफिस स्टॉफ निसार अहमद, बेलाल अहमद, शम्स हैदर, तौफीक सिद्दीकी एवं शैलेन्द्र त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।