कौशाम्बी,
अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओं का प्रोत्साहन एवं मार्ग दर्शन करने के उद्देश्य से विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन,
यूपी के कौशाम्बी जिले में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा प्राप्त पत्र एवं जनपद न्यायाधीश, कौशाम्बी जे० पी० यादव के निर्देशन पर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशाम्बी के तत्वाधान में राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय भरसवा, तहसील मंझनपुर, जनपद कौशाम्बी में अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर उनका प्रोत्साहन एवं मार्ग दर्शन करने के उद्देश्य से विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अपर जनपद न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशाम्बी पूर्णिमा प्रांजल द्वारा भारतीय संविधान सहित कई अन्य विधियों व कानूनों में बाल अधिकारों और शोषण के विरूद्ध प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की ।उन्होंने कहा कि बाल अधिकारों के हनन व बच्चों के शोषण से उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से गहरी चोट पहुंचती है जिससे न केवल उनका स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास प्रभावित होता है अपितु सीखने की क्षमता भी प्रभावित होती है।
कार्यक्रम के उपरान्त अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विद्यालय के बच्चों के द्वारा निबन्ध, चित्रकला, भाषण एवं कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में प्रथम्, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों का जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशाम्बी की ओर से पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। निबन्ध प्रतियोगिता में सीनियन कक्षा की बालिका सुहानी ने प्रथम् स्थान, संयोगिता द्वितीय स्थान व मिल्ला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में सीनियर कक्षा की सेजल ने प्रथम् स्थान, दीक्षा ने द्वितीय स्थान व दीपिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा जूनियर कक्षा की बालिका रीशा द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। कविता पाठ प्रतियोगिता में सीनियर कक्षा की बालिका प्राची ने प्रथम् स्थान, अंजली ने द्वितीय स्थान व अनामिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा जूनियर कक्षा की बालिका काजल ने प्रथम् स्थान, नन्दिता ने द्वितीय स्थान व सुनेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं अंग्रेजी में कविता पाठ पर सिनीयर कक्षा की बालिका दीक्षा मौर्या द्वारा प्रथम् स्थान प्राप्त किया।
जागरूकता शिविर में अपर जनपद न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशाम्बी, पूर्णिमा प्रांजल, जिला प्रोबेशन अधिकारी, कौशाम्बी अजीत कुमार, वन स्टाप सेन्टर से वीणा रानी, प्रधानाचार्य पुष्पा देवी एवं स्कूल के अध्यापक उपस्थित रहें।