कौशाम्बी,
जिला पंचायत अध्यक्ष ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को वितरित किया गैस सिलेण्डर रिफिल सब्सिडी का चेक,
यूपी के कौशाम्बी जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर एवं भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने सम्राट उदयन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 10 लाभार्थियों-सीमा, अनीता, राजरानी, संगीता देवी, लक्ष्मी देवी, ललिता देवी, रेखा देवी, रूबी बानों, सईदा बेगम एवं निर्मला देवी को प्रतीकात्मक रूप से गैस सिलेण्डर रिफिल सब्सिडी का चेक वितरित किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्ज्वला योजना संचालित कर माताओं/बहनों को चूल्हा की धुऑ से मुक्ति दिलाने का सराहनीय कार्य किया है। चूल्हें के धुएं से अनेक बीमारियां होती थी। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए अनेक योजनायें संचालित की जा रहीं है। इन योजनाओं का लाभ उठायें।
भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को गैस सिलेण्डर रिफिल सब्सिडी प्रदान किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा होली एवं दीपावली पर उज्जवला योजना के लाभार्थियों को गैस सिलेण्डर रिफिल सब्सिडी का उपहार देने का कार्य किया जा रहा है, इससे माताओं/बहनों को चूल्हें के धूएं से आजादी मिली है।
जिलापूर्ति अधिकारी मंगेश कुमार मौर्य ने बताया कि जनपद में उज्ज्वला योजना के कुल 182561 लाभार्थी हैं। सरकार द्वारा इन लाभार्थियों को होली एवं दीपावली पर गैस सिलेण्डर रिफिल सब्सिडी का वितरण किए जाने का निर्णय लिया गया है। लाभार्थियों को कुल रू0-905.50 उनके खाते में सीधे हस्तान्तरित कर दिया जाता है।
इस अवसर पर उ.प्र. राज्य महिला आयोग सदस्य प्रतिभा कुशवाहा, शिवमोहन मौर्य तथा सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी व जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुधान्शू शेखर चौबे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
उत्तर प्रदेश में मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में रू0-1500 करोड़ की धनराशि से प्रदेश के प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 1.86 करोड़ लाभार्थियों को गैस सिलेण्डर रिफिल सब्सिडी का वितरण किया। इसका सजीव प्रसारण उदयन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में किया गया तथा उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री की के सम्बोधन को सुना।