कौशाम्बी,
भरवारी के भटपुरवा के चार परिवारों की दीपावली पर बनाई गई मूर्तियां और दीए लोगो की बनी पहली पसंद,मूर्तिकार मूर्तियों को रंगने और पैक करने में जुटे,
दीपावली का त्योहार नजदीक आते ही कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के भटपुरवा में मिट्टी की खुशबू फैल गई है,यहां के मूर्तिकारों के घरों में इन दिनों भगवान गणेश-लक्ष्मी,हनुमान जी की मूर्तियों और पारंपरिक मिट्टी के दीयों को बनाने का काम पूरे जोरों पर चल रहा है, मिट्टी से बनी और रंगों से सजी इन मूर्तियों ने पहले से ही बाजारों में अपनी जगह बना ली है, हालांकि बाहरी जिलों से आने वाली मूर्तियों के चलते स्थानीय मूर्तिकारों को प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है लेकिन फिर भी इनकी कला और परंपरा की मांग आज भी बनी हुई है।
नगर पालिका परिषद भरवारी के भटपुरवा में दीपावली को लेकर मूर्तिकार परिवारों के घरों में व्यस्तता बढ़ गई है,वह भगवान गणेश, माता लक्ष्मी और हनुमान जी जैसी आकर्षक मूर्तियों को अंतिम रूप दे रहे हैं, इन मूर्तियों को तैयार कर स्थानीय बाजारों और मेलों में बेचा जा रहा है, जहां लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
मूर्तिकार गुड्डू बताते हैं कि पहले के मुकाबले अब बाहर के जिलों से आने वाली मूर्तियों ने बाजार में अपनी जगह बनाई है, जिससे लोकल मूर्तियों की मांग में कुछ कमी आई है, इसके बावजूद भटपुरवा के मूर्तिकारों की बनाई मूर्तियों और दीयों की सादगी और कलात्मकता लोगों को खूब पसंद आ रही है,कई ग्राहक हर साल उन्हीं से मूर्तियां खरीदना पसंद करते हैं,इस समय उनके घरों में मूर्तियों और दीयों में रंग-रोगन का काम चल रहा है, हर मूर्ति को चमकीले रंगों से सजाया जा रहा है ताकि दीपावली के दिन घरों में इन्हें सजाया जा सके।
उन्हें उम्मीद है कि इस बार भी उनकी मेहनत रंग लाएगी और स्थानीय बाजारों में उनके बनाई मूर्तियां और दीये लोगों की पहली पसंद बनेंगे।गुड्डू ने बताया कि वह अपनी बनाई गई मूर्तियां और दियो को कौशाम्बी जिले के साथ साथ प्रयागराज में भी बेचने के लिए ले जाते है,गुड्डू ने बताया कि हालांकि इस मूर्ति के काम से यू हे परिवार चलाने के लिए पर्याप्त धन मिल जाता है।