कौशाम्बी,
स्कूली बस और रोडवेज बस में भिड़ंत,तीन बच्चे मामूली घायल,बड़ा हादसा टला,पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में स्कूली बस और रोडवेज बस में भिड़ंत हो गई,घटना के बाद स्कूली बस का शीशा टूटकर बिखर गया,हादसे में तीन स्कूली बच्चे मामूली घायल हो गए,बाकी स्कूली बच्चे बाल बाल बच गए,घटना से स्कूली बच्चों में दहशत का माहौल है।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के सकाढ़ा तिराहा की है जहा सेंट जोसेफ स्कूल की बस लगभग तीन दर्जन स्कूली बच्चों को स्कूल की छुट्टी के बाद लेकर उन्हें छोड़ने के लिए जा रही थी,जैसे ही स्कूली बस कोखराज थाना क्षेत्र के सकाढ़ा तिराहा पहुंची अचानक आगे चल रहे रोडवेज बस ने ब्रेक मार दिया,अचानक रोडवेज बस के रुकने से स्कूली बस पीछे से आकर टकरा गई,टक्कर के बाद स्कूली बस का शीशा टूटकर बस के अंदर बिखर गया,जिससे स्कूली बच्ची के दहशत फैल गई।हादसे में तीन स्कूली बच्चे मामूली घायल हो गए,बच्चो के घायल होने की सूचना पर बच्चों के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए और बच्चों को लेकर अपने अपने घर चले गए।वही स्कूली बस में बैठे बाकी सभी बच्चे बाल बाल बच गए।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो बसों को हाइवे के किनारे खड़ी करा दिया और दूसरी बस से बच्चों को भेज दिया गया।