कौशाम्बी,
प्रधान पति पर भाइयों के साथ घर में घुसकर पिटाई का आरोप, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में ग्राम प्रधान पति पर भाइयों सहित एक व्यक्ति ने घर में घुसकर पिटाई करने का आरोप लगाया है। आरोपियों पर पीड़ित के मकान में घुसकर तोड़फोड़ करने व वृद्ध मां से अभद्रता करने का भी आरोप है। घटना पास में लगे CCTV में कैद हो गई,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,पीड़ित की शिकायत पर एसपी ने मामले की जांच सीओ मंझनपुर को सौंपी है।
मामला मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के भरसवां गांव की हैं, जहां के निवासी ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि वह प्रधानी का चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं। इसे लेकर प्रधान पति उनसे रंजिश रखता है। आरोप है कि 09 अक्टूबर की शाम प्रधान पति अपने भाइयों व अन्य साथियों के साथ लाठी-डंडे से लैश होकर उसके घर में घुस गया और गाली-गलौज करते हुए तोड़फोड़ की। इस दौरान बुजुर्ग मां के साथ बदसलूकी भी की गई। हमलावरों ने लौटते समय रास्ते में मिल जाने पर पीड़ित की बेरहमी से पिटाई कर दी।
आरोप है कि पिटाई के दौरान हमलावर प्रधान पति ने साथियों से कहा कि इतना मारो, कि इसका प्रधानी का भूत उतर जाए। पीड़ित ने घटना की शिकायत मंझनपुर कोतवाली के साथ साथ एसपी राजेश कुमार से भी की है। एसपी ने सीओ सिटी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया है।