शौर्य, त्याग और बलिदान को सलाम,पुलिस स्मृति दिवस पर कौशाम्बी पुलिस ने शहीदों को नमन कर दी श्रद्धांजलि

कौशाम्बी,

शौर्य, त्याग और बलिदान को सलाम,पुलिस स्मृति दिवस पर कौशाम्बी पुलिस ने शहीदों को नमन कर दी श्रद्धांजलि,

यूपी के कौशाम्बी जिले में कर्तव्य पथ पर बलिदान देने वाले अमर जवानों के प्रति कृतज्ञता और श्रद्धा की भावना से ओत-प्रोत वातावरण में मंगलवार की सुबह कौशाम्बी पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर एसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में एक श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया,जिसमे शहीदों को नमन करते हुए उनकी वीरता को याद किया गया।

मंगलवार की सुबह पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित परेड में एसपी राजेश कुमार ने शहीद जवानों के नाम एक-एक पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान एसपी राजेश कुमार ने कहा कि शहीद हमारे प्रेरणा स्तंभ हैं, उनका त्याग और समर्पण हम सभी के लिए अनुकरणीय है। उनके अधूरे सपनों को पूरा करना ही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि है।

एसपी महानिदेशक पुलिस, उत्तर प्रदेश के संदेश को पढ़ते हुए बताया कि बीते वर्ष प्रदेश के तीन जांबाज पुलिसकर्मियों ने अपने कर्तव्य पथ पर सर्वोच्च बलिदान दिया। इसके बाद उपस्थित पुलिसकर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए एसपी राजेश कुमार ने कहा कि कौशाम्बी पुलिस परिवार हर समय अपने शहीद साथियों के परिजनों के साथ खड़ा है, हर संभव सहायता देने के लिए हम संकल्पित हैं।

इस दौरान सभी ने श्रद्धा-सुमन अर्पित कर शहीदों के प्रति अपनी निष्ठा और सम्मान प्रकट किया। समारोह में पुलिस स्मृति दिवस का महत्व बताते हुए एसपी ने कहा कि यह केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि एक ऐसा संकल्प है जो हर वर्दीधारी के हृदय में कर्तव्य, साहस और मानवता का भाव जगाता है।

कार्यक्रम में एएसपी राजेश कुमार सिंह, सीओ चायल अभिषेक सिंह, सीई सिराथू सत्येंद्र तिवारी, सीई मंझनपुर शिवांक सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और जवान मौजूद रहे।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor