कौशाम्बी,
कौशाम्बी थाना क्षेत्र के पाली और गोपसासा में धड़ल्ले से चल रहा अवैध बालू खनन,ग्रामीणों ने पुलिस पर मिलीभगत का लगाया आरोप,सरकार के राजस्व का नुकसान,
यूपी में कौशाम्बी जनपद के कौशाम्बी थाना क्षेत्र के ग्राम पाली और गोपसासा में अवैध बालू खनन का खेल खुलेआम जारी है, दिन-रात ट्रैक्टरों से बालू की निकासी की जा रही है, जिससे क्षेत्र में नदियों और पर्यावरण पर गंभीर असर पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह अवैध कारोबार जिम्मेदारों की मिलीभगत से फल-फूल रहा है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि रात के अंधेरे में लगातार बालू भरे वाहन गुजरते हैं, लेकिन पुलिस और प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है,यही नहीं खनन माफिया खुलेआम बालू निकाल रहे हैं और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरकर बेच रहे हैं, जिससे सरकार को प्रतिदिन लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि अवैध खनन के कारण खेतों की मिट्टी कट रही है और जलस्तर तेजी से नीचे जा रहा है। वहीं कई जगहों पर बालू लदे वाहनों की तेज रफ्तार से दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है।
ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से मांग की है कि पाली और गोपसासा गांवों में तत्काल खनन की जांच कराई जाए तथा खनन में संलिप्त लोगों और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।








