निजी अस्पताल में भर्ती महिला की इलाज के दौरान मौत से परिजनों में आक्रोश,अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगा किया हंगामा

कौशाम्बी,

निजी अस्पताल में भर्ती महिला की इलाज के दौरान मौत से परिजनों में आक्रोश,अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगा किया हंगामा,

यूपी के कौशाम्बी जिले में निजी अस्पताल में बुखार आने के बाद इलाज के लिए भर्ती कराई गई महिला की इलाज के दौरान मौत से परिजनों में आक्रोश फैल गया,परिजनों में अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया ,हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस आक्रोशित परिजनों को समझाने में जुटी हुई है।

मामला चरवा थाना क्षेत्र के दलियानपुर गांव के पास स्थित आस्था अस्पताल का है जहा मंगलवार की सुबह चरवा थाना क्षेत्र के कूड़ापुर गांव निवासी 36 वर्षीय उर्मिला देवी पत्नी राजेश को बुखार आने के बाद इलाज में लिए भर्ती कराया गया था।जहा इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई,महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सक और स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।परिजनों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही बरती गई, जिसके कारण उनकी मौत हुई है।

अस्पताल में हंगामे की सूचना मिलने पर चरवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आकृषित परिजनों को समझा बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।इस संबंध में इंस्पेक्टर महेश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor