कौशाम्बी में मंडी समिति के अंदर दबंगों ने की व्यापारियों की पिटाई,आक्रोशित व्यापारियों ने काम बंदकर किया प्रदर्शन

कौशाम्बी:मंडी समिति के अंदर दबंगों ने की व्यापारियों की पिटाई,आक्रोशित व्यापारियों ने काम बंदकर किया प्रदर्शन,

यूपी के कौशाम्बी जिले में मंडी समिति ओसा में दबंगों द्वारा घुसकर व्यापारियों की पिटाई करने और व्यापारी से रुपए और सोने की जंजीर लूटने के मामले में कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज व्यापारियों ने मंडी में काम बंद कर प्रदर्शन किया है,व्यापारियों के प्रदर्शन किए जाने की जानकारी पुलिस और प्रशासन को हुई तो हड़कंप मच गया,मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यापारियों को समझा बुझाया और कार्रवाई करने का आश्वासन देकर प्रदर्शन को समाप्त कराया ,इस दौरान व्यापारियों ने एसपी को मंडी के अंदर स्थापित पुलिस चौकी को वायरलेश सेट सहित सभी व्यवस्थाओं से लैस करने की मांग की है।

मामला मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के ओसा मंडी समिति का है जहा के व्यापारी अनुज कुमार पुत्र स्व० सतीशचन्द्र केशरवानी निवासी ग्राम टेंवा, थाना-मंझनपुर ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी दुकान संख्या-10ब मण्डी समिति में है,वह मंगलवार को अपने दुकान के पास अपनी कार नं० यू०पी०73ए० जे०-1438 सेलटॉस खडी कर रखा था, जिसमें जानबूझकर गौरा गांव के लड़के ने ईंट से मार दिया, जिससे गाडी की बैक लाइट फूट गयी, जिस पर उस लड़के को पकड़कर नुकसान की भरपाई करने की बात कही तो इतने में ही लड़को के साथ वालों ने गांव में फोन करके तमाम लोगो को बुला लिया,यह सभी लोग लाठी, डण्डा, कुल्हाडी, बैट, राड, आदि अस्त्र शस्त्र लेकर आ गये और उसे दुकान के अन्दर घुसकर पीटने लगे, लडाई झगडा देकर जैसे ही उसके भाई शिवम, सुनील अग्रहरि, कल्लू अग्रहरि, शिवम अग्रहरि, बलराम सिंह, कुलदीप सिंह बीच बचाव करने आये तो सभी लोगो ने मिलकर उसे व उसके बचाव में आये लोगो को काफी मारा पीटा, मारपीट में सभी को काफी चोटे आयी है, तब तक कुछ लोगो ने 112 नम्बर में फोन करके पुलिस को बुलाया तो पुलिस वालों के सामने रामचन्द्र, गनेश, विकास, रामलाल, अमर सिंह, छेदी लाल, अनीश, जगन्नाथ, शिवकुमार व महिलाएं मालती व कुछ अन्य निवासी ग्राम गौरा डेरा, ने मारा पीटा तथा जेब में रखा 40 हजार रूपया नगद व उसके गले में पहनी हुई सोने की दो तोला की जंजीर लूट लिया तथा धमकी दिया कि अगर यहां धंधा करना है, तो हमारे हिसाब से करों, नही तो जिन्दा नही छोंडेंगे।

पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई नहीं किए जाने से व्यापारियों के आक्रोश बढ़ा गया और बुधवार को व्यापारियों ने अपने अपने काम बंद कर मंडी समिति में आए दिन चोरी होने,अराजकतत्वों द्वारा दबंगई करने सहित कई बिंदुओं की मांग को लेकर मंडी समिति के गेट पर प्रदर्शन किया।व्यापारियों द्वारा प्रदर्शन किए जाने की सूचना पर पुलिस पहुंची और व्यापारियों को कार्रवाई किए जाने का आश्वासन देकर प्रदर्शन को समाप्त कराया।प्रदर्शनकारियों ने पुलिस और जिला प्रशासन से मांग की है कि व्यापारियों की सुरक्षा के लिए प्रशासन ठोस कार्रवाई करे अन्यथा प्रदर्शन उग्र किया जाएगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor