कौशाम्बी
कोखराज थाना क्षेत्र के रोही बाईपास पर देर रात एक बालू लदी अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे लगे रेलिंग से टकराकर पलट गयी। घटना में ट्रक चालक व खलासी बाल-बाल बच गये। सुबह होने पर तीन-तीन क्रेन ट्रक हो हटाने में जुटी लेकिन ट्रक को बाहर नही निकाला जा सका।प्रयागराज जनपद के राजापुर का रहने वाला श्यामू पुत्र मल्लू ट्रक चालक है। वह बीती रात कौशाम्बी के महिला घाट से बालू लोडकर आजमगढ़ जा रहा था।तभी रोही बाईपास पर ट्रक अचानक से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे रेलिंग से जा टकराई और खाई में पलट गयी। दुर्घटना में ट्रक चालक श्यामू और खलासी मंटू बाल-बाल बच गये। सुबह होने पर तीन-तीन क्रेन ओवर लोड़ बालू लदी ट्रक को हटाने में जुटी रही।