भरवारी के मेले में भारी भीड़ और पुलिस सुरक्षा के बीच जेबकतरों,चेन स्नेचरों ने उड़ाए मोबाइल और मंगलसूत्र

कौशाम्बी:भरवारी के मेले में भारी भीड़ और पुलिस सुरक्षा के बीच जेबकतरों,चेन स्नेचरों ने उड़ाए मोबाइल और मंगलसूत्र,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे के नया बाजार के दो दिवसीय मेले में जेबकतरों और चेन स्नेचिंग करने वालों की जमकर चांदी रही,भारी भीड़ और पुलिस की सुरक्षा के बीच जेबकतरों ने लोगो के जेब काटे और चेन स्नेचिंग भी की,इस दौरान कई लोगों की जेब कट गई और महिला के मंगलसूत्र पर चोरों ने हाथ साफ किया।बहरहाल किसी में डायल 112 पर शिकायत की तो कोई बिना शिकायत किए ही घर चला गया।

मामला कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे का हैं जहां 31 अक्टूबर और एक नवंबर को वार्षिक मेले का आयोजन किया गया था,दो दिवसीय मेले में जेबकतरों और चेन स्नेचिंग करने वालों की जमकर चांदी रही,भारी भीड़ और पुलिस की सुरक्षा के बीच जेबकतरों ने लोगो के जेब काटे और चेन स्नेचिंग भी की,इस दौरान कई लोगों की जेब कट गई और मगर पालिका परिषद भरवारी क्षेत्र की महिला जया देवी पति सर्वेश कुमार सिंघिया के मंगलसूत्र पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।पीड़ित ने इसकी शिकायत 112 पुलिस से की,वही सुहेला के बबलू का मोबाइल पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor