कौशाम्बी: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) मंझनपुर में कक्षा 8 के छात्र-छात्राओं के लिए 4 नवंबर 2025 को आयोजित होगी निःशुल्क कार्यशाला,
यूपी के कौशाम्बी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) मंझनपुर में कक्षा 8 के छात्र-छात्राओं के लिए 4 नवंबर 2025 को प्रातः 11 बजे से नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की जाएगी। यह कार्यशाला 9 नवंबर 2025 को होने वाली राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा की तैयारी के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई है।
डायट प्राचार्य निधि शुक्ला ने बताया कि कार्यशाला में परीक्षा की बारीकियों, तैयारी रणनीति और संभावित शंकाओं का समाधान किया जाएगा। मनोविज्ञानशाला, प्रयागराज के प्रवक्ता द्वारा विधिवत मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। छात्रों को परीक्षा पैटर्न, महत्वपूर्ण टॉपिक्स और समय प्रबंधन की जानकारी दी जाएगी। साथ ही, ओ.एम.आर. शीट भरने का व्यावहारिक अभ्यास कराया जाएगा, जिससे परीक्षा में त्रुटियां न्यूनतम हों।
यह आयोजन सभी पात्र छात्र-छात्राओं के लिए खुला है। प्राचार्य ने अपील की कि अधिकाधिक बच्चे भाग लेकर लाभ उठाएं। कार्यशाला से छात्रों की आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकेंगे।








