कौशाम्बी,कौशाम्बी में यातायात का माह का डीएम,एसपी ने किया शुभारंभ,ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक,दिलाई गई शपथ,
यूपी के कौशाम्बी जिले में सोमवार को सड़क सुरक्षा यातायात माह का शुभारंभ डीएम अमित पाल शर्मा एवं एसपी राजेश कुमार ने किया। यातायात जागरूकता कार्यक्रम में मौजूद लोगों एवं स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया और नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई।
इस दौरान डीएम अमित पाल शर्मा ने कहा कि सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करना हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि लापरवाही और नियमों की अनदेखी सड़क हादसों का प्रमुख कारण है। सभी लोग नियमों का पालन करें तो अधिकांश दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति का जीवन अनमोल है, लापरवाही के चलते इस जीवन को खतरे में न डालें। डीएम ने अभिभावकों से भी अपील की कि वे बच्चों को कम उम्र में वाहन न चलाने दें।
एसपी राजेश कुमार ने कहा कि यातायात माह के दौरान अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करना प्राथमिकता है। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनें, चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाएं, नशे की हालत में वाहन न चलाएं और ओवरस्पीड से बचें। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नागरिकों को सुरक्षित और जिम्मेदार यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान पुलिसकर्मियों सहित कई लोगो के चालान किए गए।
इस अवसर पर डीएम अमित पाल शर्मा,एसपी राजेश कुमार,एएसपी राजेश कुमार सिंह,सीओ यातायात भैया संतोष कुमार सिंह,ARTO तारकेश्वर मल्ल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।








