सगाई समारोह में शामिल होने जा रहे बाईक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,पति की मौत,पत्नी व भाई घायल

कौशाम्बी:सगाई समारोह में शामिल होने जा रहे बाईक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,पति की मौत,पत्नी व भाई घायल,

यूपी के कौशाम्बी जिले में बुधवार की देर शाम सगाई समारोह में शामिल होने जा रहे बाइक सवार पति, पत्नी व भाई को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में पति की मौके पर मौत हो गयी। वहीं पत्नी व भाई गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया।जहा उनका इलाज चल रहा है।

घटना पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के पुनवार गांव के पास की है जहा थाना क्षेत्र के फताहीपुर के रहने वाले कृष्णा कोरी (25) पुत्र पप्पू अपनी पत्नी संगीता व चचेरे भाई मनोज( 23) को बाइक पर बैठाकर पश्चिम शरीरा सगाई में शामिल होकर वापस घर जा रहे थे। जैसे ही बाइक पुनवार गाँव के पास पहुंची करारी मार्ग की तरफ‌ से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। घटना में कृष्णा की मौके पर मौत हो गयी।

सूचना पर पहुंची पश्चिम शरीरा थाना पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल मृतक की पत्नी संगीता व चचेरे भाई मनोज को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। और मामले कि जानकारी परिजनों को दी तो परिजन भी रोते बिलखते घटना स्थल पर पहुंचे।वहीं पुलिस घटना को अंजाम देने वाहन की तलाश के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor