सब्जी लोडकर जा रहे ट्रक का टायर फटा,अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक,हाइवे पर फैली सब्जियां,5 लाख का हुआ नुकसान

कौशाम्बी:सब्जी लोडकर जा रहे ट्रक का टायर फटा,अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक,हाइवे पर फैली सब्जियां,5 लाख का हुआ नुकसान,

यूपी के कौशाम्बी जिले में नेशनल हाइवे पर सब्जी लादकर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक का पिछला टायर अचानक तेज आवाज के साथ फट गया,चलती ट्रक का टायर फटने से हाईवे पर अनियंत्रित होकर सब्जियों का ट्रक पलट गया। ट्रक पलटने के बाद हाईवे पर सब्जियां फैल गई।इस हादसे में व्यापारी को लगभग 5 लाख का नुकसान हुआ है,ट्रक चालक आगरा से मोहनिया सब्जी लोडकर जा रहा था।गनीमत रही कि ट्रक चालक और क्लीनर बाल बाल बच गए।

घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के NH19 कमासिन हाईवे की है जहा ट्रक चालक आगरा से मोहनिया सब्जी लोडकर जा रहा था,जैसे ही वह सैनी कोतवाली क्षेत्र के NH19 कमासिन के पास पहुंचा अचानक तेज रफ्तार ट्रक का पिछला टायर तेज आवाज के साथ फट गया,जिससे ट्रक अनियंत्रित हो गया और हाइवे पर पलट गया,ट्रक पलटने से ट्रक में लदी हुईं सब्जियां हाइवे पर बिखर कर फैल गई, और आने जाने वाले ट्रकों से कुचलने लगी,इस हादसे में व्यापारी को लगभग 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन से ट्रक को साइड में कराया और हाइवे का रास्ता क्लियर कराया।गनीमत रही कि इस हादसे में ट्रक चालक और क्लीनर बाल बाल बच गए।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor