कौशाम्बी: नशे की हालत में हुए मामूली विवाद में युवक पर चाकू से गर्दन पर किया हमला,हालत गंभीर,
यूपी के कौशाम्बी जिले में साथ में शराब पी रहे दोस्तो में आपस में विवाद हो गया,विवाद के दौरान एक युवक ने अपने ही दोस्त की गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया,हमले में युवक को गंभीर चोट आई है,जिसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा से हालात नाजुक होने कर उसे प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया।
घटना पिपरी थाना क्षेत्र के गिरिया खालसा गांव की बीती रात की है,जहा का दिनेश कुमार पुत्र दुर्गा अपने ही एक अन्य दोस्त के साथ नशा करने चौराडीह गये हुए थे,नशा कर वापस घर आये तो मामूली कहासुनी में विवाद शुरू हो गया,विवाद के दौरान युवक ने दिनेश पर चाकू से हमला कर दिया,चाकू दिनेश की गर्दन पर लग गयाहमले में दिनेश गंभीर घायल हो गया।
घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी, सूचना पर पहुंची पुलिस घायल दिनेश को इलाज के लिए चायल सीएचसी ले गई,जहा गंभीर हालत देख डाक्टर ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा,जिला अस्पताल से डाक्टर ने उसे प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया,जहा उसका इलाज चल था है।
वही पुलिस मामले की जांच और हमला करने वाले युवक की खोज में जुटी हुई है।








