डीएम ने सड़क सुरक्षा समिति के बैठक में निर्धारित समय में सड़कों को गड्ढामुक्त कराने के दिए निर्देश

कौशाम्बी:डीएम ने सड़क सुरक्षा समिति के बैठक में निर्धारित समय में सड़कों को गड्ढामुक्त कराने के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम डॉ० अमित पाल की अध्यक्षता में सम्राट उदयन सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई।

बैठक में डीएम ने अधिशासी अभियंता, लो.नि.वि. हरवंश सिंह से जनपद में सड़क दुर्घटनाओं का कारण, ब्लैक स्पॉट तथा सड़क दुर्घटनाओं में हुई मृत्यु की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर आवश्यक कार्यवाही शीघ्र पूर्ण कर लिया जाय। गड्ढामुक्त अभियान के अन्तर्गत निर्धारित समय में सड़कों को गड्ढामुक्त करने का कार्य पूर्ण कर लिया जाय। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को खुले नालों को शीघ्र कवर कराने के निर्देश दिए, ताकि कोई अप्रिय घटना न होने पाये।

डीएम ने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को स्कूली वाहनों की नियमित जॉच कर मानक के अनुसार सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आयोजित नेत्र शिविरों की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि नेत्र शिविर आयोजित कर ड्राइवरों का विधिवत जॉच कराई जाय तथा और अधिक प्रवर्तन की कार्यवाही की जाय। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों एवं ट्रैफिक इंस्पेक्टर से कहा कि चौराहों से 100 मी0 तक वाहनों की पार्किंग न होने दिया जाय, ताकि जाम न लगने पाये। उन्होंने नेशनल हाइवे पर आवश्यकतानुसार साइनेज बोर्ड लगाये जाने का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

बैठक में सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor