कौशाम्बी:मानसिक विक्षिप्त किशोरी की कुएं में गिरने से मौत,परिजनों में मचा कोहराम,पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में 13 वर्षीय मानसिक विक्षिप्त किशोरी की कुएं में गिरने से मौत हो गई,किशोरी के कुएं में गिरने की सूचना परिजनों को मिली तो परिजनों में मचा कोहराम मच गई,ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से किशोरी को कुएं से बाहर निकाला,लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है।
घटना चरवा थाना क्षेत्र के समसपुर गांव की है जहा के नूर मोहम्मद ने बताया कि उसकी बेटी सकीना उम्र 13 वर्ष का मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता था,शाम को पड़ोस के लोगों ने देखा कि वह कुएं में गिर गई है।ग्रामीणों ने बताया तो हमने पुलिस को घटना की सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने गांव वालों की मदद से किशोरी को कुएं से निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वही किशोरी की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।








