कौशाम्बी:तेज रफ्तार कार बाइक सवारों को टक्कर मारते हुए बिजली का खंबा तोड़कर चाय की दुकान पर घुसी,बाइक सवार तीन घायल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में एक तेज रफ्तार कार बाइक सवारों को टक्कर मारते हुए बिजली का खंबा तोड़कर चाय की दुकान पर घुस गई,चाय की दुकान पर खड़ी दूसरी बाइक कार के नीचे चली गई, हादसे में बाइक सवार तीन लोग गंभीर घायल हो गए,वही कार का एयरबैग खुलने से कार सवार मामूली घायल हो गए,हादसे के बाद लोगों की हाइड एकत्रित हो गई,लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी,सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल भेजा और जांच में जुट गई।
घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के महंगांव की है जहा प्रयागराज से आ रही एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित हो गई और आगे जा रहे बाईक सवार को टक्कर मार दी,टक्कर लगने के बाद बाइक पर सवार लोग हाइवे पर गिर पड़े और गंभीर घायल हो गए,वही अनियंत्रित कार बिजली का खंबा तोड़ते हुए चाय की दुकान में घुस गई,वही चाय की दुकान के बाहर खड़ी एक और बाइक कार के नीचे चली गई।गनीमत रही कि दुकान के लोग बाल बाल बच गए।
वही हादसे के दौरान कार का एयरबैग खुला गया जिससे कार सवारों को मामूली चोट आई है।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।








