भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी के नए प्रिंसिपल बने गंगारबोइना बलई,निदेशक संदीप सक्सेना कार्यभार कराया ग्रहण

कौशाम्बी:भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी के नए प्रिंसिपल बने गंगारबोइना बलई,निदेशक संदीप सक्सेना कार्यभार कराया ग्रहण,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी  में शिक्षाविद्,तेजतर्रार और अनुभवी गंगारबोइना बलई ने नवनियुक्त प्रधानाचार्य के रूप में शुक्रवार को पद ग्रहण किया।भवंस मेहता विद्याश्रम के समस्त अध्यापकों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में निदेशक संदीप सक्सेना ने जी.बलई को प्रधानाचार्य पद पर कार्यभार ग्रहण कराते हुए अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया।

निदेशक संदीप सक्सेना ने बताया कि इससे पहले जी . बलई ने केंद्रीय विद्यालय हैदराबाद में सर्वप्रथम शिक्षक के पद पर कार्य किया।इसके बाद 2005 से 2010 तक नारायण टेक्नो स्कूल में प्रधानाचार्य पद पर रहे।तत्पश्चात श्री चैतन्य पब्लिक स्कूल हैदराबाद में दो साल तक प्रधानाचार्य पद पर रहे।इसके बाद 2012 से 2017 तक जय हिंद पब्लिक स्कूल लातूर मुंबई में प्रधानाचार्य पद पर रहे।इसके बाद अनुराधा पब्लिक स्कूल लातूर मुंबई में 2018 अभी तक प्रधानाचार्य का पद संभाला।

उन्होंने बताया कि नवनियुक्त प्रधानाचार्य जी बलई ने कई प्रदेशों के संभ्रांत स्कूलों में रहकर प्रधानाचार्य पद पर रहकर स्कूल की प्रगति में अहम योगदान दिया है, इसलिए आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आपका भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी में प्रधानाचार्य पद पर रहते हुए एक अहम योगदान और अनुभव मिलेगा, जो स्कूल एवं छात्रों की शिक्षा तथा स्कूल के विकाश में मील का पत्थर साबित होगा।इस दौरान कोषाध्यक्ष प्रो.प्रशांत अग्रवाल ने जी. बलई को प्रधानाचार्य पद ग्रहण करने की बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित किया।

नव नियुक्त प्रधानाचार्य जी. बलई ने अपने पहले संक्षिप्त संबोधन में संबोधित करते हुए बताया कि मेरी पहली प्राथमिकता भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी के समस्त अभिभावकों,छात्रों एवं अध्यापकों के बीच एक अच्छे कोऑर्डिनेशन एवं बेहतर माहौल के साथ संस्कारित शिक्षा दिलाने की है,जिसके लिए उन्होंने शिक्षकों की भूमिका को अहम बताते हुए एक साथ मिलकर भवंस मेहता विद्याश्रम जो कि एक बहुत ही ख्यातिप्राप्त संस्था है उसको आगे बढ़ाने में सहयोग की अपील किया।साथ ही आज आए हुए समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर उप-प्रधानाचार्य सुधाकर सिंह, स्कूल कॉर्डिनेटर मोहम्मद नसीम,सीनियर शिक्षक अवधेश मिश्रा तथा अन्य सभी अध्यापकों ने खुशी व्यक्त करते हुए नवनियुक्त प्रधानाचार्य का माला पहनाकर स्वागत किया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor