चायल बार एसोसिएशन का चुनाव सम्पन्न, सगीर अहमद चुने गए अध्यक्ष,अजीत सिंह महामंत्री

कौशाम्बी:चायल बार एसोसिएशन का चुनाव सम्पन्न, सगीर अहमद चुने गए अध्यक्ष,अजीत सिंह महामंत्री,

यूपी के कौशाम्बी जिले में चायल बार एसोसिएशन का चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार को सकुशल संपन्न हुआ,चुनाव के घोषित हुए चुनाव परिणाम ने अधिवक्ता समाज में नई ऊर्जा और उत्साह भर दिया है। इस बार अधिवक्ताओं ने बदलाव और संगठन को नई दिशा देने का स्पष्ट संदेश मतपेटी के माध्यम से दिया। कड़े मुकाबले में सगीर अहमद ने 95 मत पाकर अध्यक्ष पद पर शानदार जीत दर्ज की, जबकि महामंत्री पद पर अजीत सिंह ने 82 मत के साथ सफलता हासिल किया।

शुक्रवार की सुबह 10 बजे भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना की प्रक्रिया शुरू हुई, जो दोपहर तक पूरी हुई। इसके बाद एल्डर कमेटी ने आधिकारिक परिणामों की घोषणा की। इस दौरान जिला प्रशासन सतर्क रहा और पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया ,इस चुनाव में कुल 216 मतदाता थे,इन मतों के साथ हुए इस चुनाव में 9 पदों के लिए 30 प्रत्याशी मैदान में थे। मतदान शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुआ।

परिणाम आते ही विजेताओं के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। फूल-मालाओं से स्वागत और बधाई देने का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा अध्यक्ष सगीर अहमद ने जीत पर कहा टीम भावना और पारदर्शिता के साथ बार एसोसिएशन को नई बुलंदियों तक पहुंचाया जाएगा।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor