कौशाम्बी:राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर निकाली गई जागरूकता रैली,लोगो को कानून और आधिकारों के प्रति किया गया जागरूक,
यूपी के कौशाम्बी जिले में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा प्राप्त पत्र एवं जनपद न्यायाधीश जे० पी० यादव के निर्देशन पर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जनपद न्यायालय परिसर में स्कूल के बच्चों के द्वारा रैली का आयोजन किया गया।
जनपद न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष ने जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखा कर जनपद न्यायालय परिसर से रवाना किया।
उक्त रैली में जनपद न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष,सचिव पूर्णिमा प्रांजल,समस्त न्यायिक अधिकारी, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष एवं सदस्य, लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम के सदस्य एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलवी उपस्थित रहे।








