कौशाम्बी: सड़क पार कर रहे बुजुर्ग की स्कूली बच्चों को लेकर जा रही बस की टक्कर से मौत,आक्रोशित ग्रामीणों ने बस में की तोड़ फोड़,किया नेशनल हाइवे पर चक्का जाम,
यूपी के कौशाम्बी जिले में शौच के लिए सड़क पार कर जा रहे बुजुर्ग शारदा प्रसाद उम्र 55 वर्ष को स्कूली बच्चों को लेकर जा रही प्राइवेट बस ने जोरदार टक्कर मार दी,बस की टक्कर से बुजुर्ग की मौत हो गई,बुजुर्ग की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने बस में तोड़ फोड़ की और प्रयागराज कानपुर नेशनल हाइवे पर चक्का जाम कर दिया,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस लोगो को समझाने और मामले की जांच में जुटी हुई है।
घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के धन्नी गांव के पास की है जहा गांव का है जहा बुजुर्ग शारदा प्रसाद उम्र 55 वर्ष शौच के लिए सड़क पार कर जा रहे थे,इस हाइवे पर PNC कंपनी का निर्माण चल रहा है,आरोप है कि PNC कंपनी के जिम्मेदारों ने लापरवाही पूर्वक डिवाइडर पर एक कट बना दिया है,जिसके चलते बस चालक दिग्भ्रमित हो गया और बस को डिवाइडर से निकालने के दौरान यह दुर्घटना हो गई।बुजुर्ग की मौत से परिजनों और आक्रोशित ग्रामीणों ने बस में तोड़ फोड़ कर दी,घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे पर चक्का जाम कर दिया।
घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और बस को कब्जे में लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी और ग्रामीणों को समझाने में जुटी हुई है।








