कौशाम्बी:डीएम ने नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बैरमपुर का किया आकस्मिक निरीक्षण,अनुपस्थित डॉक्टर एवं स्टॉफ का वेतन रोकने के दिए निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी डीएम डॉ0 अमित पाल ने नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बैरमपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया।डीएम ने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान वार्ड ब्वाय अखिलेश श्रीवास्तव को छोड़कर चिकित्सक एवं अन्य सभी स्टॉफ के अनुपस्थित पाये जाने, अस्पताल एवं परिसर की साफ-सफाई ठीक प्रकार से न पाये जाने तथा अस्पताल में प्रसव की सुविधा न होने पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए सीएमओ से दूरभाष पर वार्ता कर अनुपस्थित डॉक्टर एवं अन्य सभी स्टॉफ का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
उन्होंने सीएमओ को चिकित्सक सहित अन्य स्टॉफ की उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए प्रतिदिन ओ.पी.डी. का संचालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सीएमओ को अस्पताल में प्रसव की सुविधा उपलब्ध कराने तथा अस्पताल को व्यवस्थित कराने व साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए।








