कौशाम्बी:लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का राष्ट्र के एकीकरण हेतु अविस्मरणीय रहेगा योगदान:अवधेश चंद्र गुप्ता,
यूपी के कौशाम्बी जिले के विधानसभा चायल के सरदार पटेल इण्टर कॉलेज सराय अकिल में आयोजित पदयात्रा,जनसभा में बतौर मुख्य अतिथि अवधेश चंद्र गुप्ता, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने पदयात्रा में सहभागिता कर संबोधित किया।
एक भारत श्रेष्ठ भारत के प्रणेता लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म जयंती के अवसर पर लोकसभा की सभी विधानसभाओं में पदयात्रा का आयोजन किया जाना है ।जिसमें मंगलवार को विधानसभा चायल के सरदार पटेल इण्टर कॉलेज सराय अकिल से पदयात्रा प्रारंभ हो कर पूरे नगर में 05 किलोमीटर से अधिक की पदयात्रा पूर्ण हुई व पदयात्रा सम्पन्न उपरांत आयोजित जनसभा को मुख्य अतिथि काशी क्षेत्र से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी अवधेश चंद्र गुप्ता ने संबोधित किया ।उन्होंने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर देश भर में पदयात्राएं आयोजित की जा रही हैं, इन पदयात्राओं का उद्देश्य सरदार पटेल के एक भारत श्रेष्ठ भारत के संदेश को जीवंत करना है, सरदार पटेल के जीवन के बारे में अपनी विस्तृत जानकारी को साझा किया।
इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारी इस प्रकार की पदयात्राओं से आम जनमानस को सरदार पटेल के जीवन और उनके योगदान के बारे में बताया जा रहा है एवं उनके आदर्शों को आत्मसात करने और देश के लिए काम करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। पदयात्रा एक ऐसा कदम है जो देश के हर कोने में लोगों को एक साथ लाएगी यह न केवल सरदार पटेल को श्रद्धांजलि है,बल्कि देश के भविष्य को मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल भी है।
उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन देश में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं और लोगों को राष्ट्र निर्माण के प्रति प्रेरित करते हैं। यह एक ऐसा अवसर है जब हर भारतीय अपने देश के लिए कुछ खास कर सकता है। पूरी पदयात्रा में लोग तिरंगा लहराते हुए सरदार पटेल जिंदाबाद के नारे लगाते हुए सैंकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए।
इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर,ज्योति केसरवानी,जिला महामंत्री ब्रम्ह प्रसाद त्रिपाठी,अजय पाण्डेय,नितिन पासी,उमेश केसरवानी,यात्रा संयोजक भोलेशंकर कुशवाहा,कोऑपरेटिव चेयरमैन शिवमोहन मौर्य,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नेवादा संदीप मिश्रा,योगेश साहू सहित विधानसभा चायल के सभी मण्डल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें।








