डीएम ने लेखपाल को निलम्बित करने एवं कानूनगो से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के दिए निर्देश

कौशाम्बी:डीएम ने लेखपाल को निलम्बित करने एवं कानूनगो से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम डॉ. अमित पाल ने बुधवार को ग्राम-बभन पुरवा, मजरा ऊनों में मौके पर जाकर तालाबी नम्बर की वस्तुस्थिति का जायजा लिया। उन्होंने तहसीलदार, मंझनपुर को टीम गठित कर तालाबी नम्बर की पैमाइश कराने के निर्देश देते हुए कहा कि नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चत किया जाय।

इसके साथ ही डीएम ने तहसीलदार को मत्स्य पालन पट्टा आवंटन की जॉच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने तालाब पर अतिक्रमण एवं मत्स्य पालन पट्टा की शर्तां के उल्लघन की सूचना नहीं देने/लापरवाही पर लेखपाल कुलदीप शुक्ला को निलम्बित करने एवं कानूनगो से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश एसडीएम को दिए। लेखपाल कुलदीप शुक्ला इससे पूर्व भी गम्भीर अनियमित्ताओं में निलम्बित हो चुका है।

बतादें कि डीएम के जनता दर्शन में गुलाब पासी ग्राम-बभन पुरवा, मजरा ऊनों ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया था कि तालाबी नम्बर में धान की फसल की बुआई की गई है। तालाबी नम्बर की पैमाइश कराकर आवश्यक कार्यवाही किए जाने की मांग की गई थी।

इस दौरान एडीएम न्यायिक प्रबुद्ध सिंह एवं तहसीलदार मंझनपुर सिद्धान्त सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor