कौशाम्बी:भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी के उप-प्रधानाचार्य सुधाकर सिंह किए गए सम्मानित,
यूपी में कौशाम्बी जिले के भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी के उप-प्रधानाचार्य सुधाकर सिंह को भारतीय विद्या भवन के 16वीं आल इंडिया प्रिंसिपल मीट जो कि 6 नवंबर से 9 नवंबर तक भारतीय विद्या भवन की एच एल पब्लिक स्कूल अमृतसर शाखा में आयोजित हुआ था,उसके लिए सम्मानित किया गया है।
कार्यक्रम के समापन के बाद सुधाकर सिंह के वापस आने के उपरांत भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी के प्रधानाचार्य जी बलई ने अंगवस्त्र पहनाकर तथा मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया।स्कूल कॉर्डिनेटर मोहम्मद नसीम एवं सीनियर शिक्षक अवधेश मिश्रा ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
अपने सम्बोधन में सुधाकर सिंह ने मीट में हुई समस्त विषयों का वर्णन करते हुए अपना अनुभव साझा किया।उन्होंने निदेशक संदीप सक्सेना तथा कोषाध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल को धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह उनके अध्यापन कैरियर का सबसे बढ़िया अनुभव रहा।
उन्होंने बताया कि भारतीय विद्या भवन मुंबई से सम्बंधित पूरे भारत से सभी कॉलेजों के प्रधानाचार्य को अमृतसर में संयुक्त रूप से बुलाया गया था जहां पर विद्याश्रम भरवारी की तरफ से उनकी उपस्थिति उनको गर्व की अनुभूति करा रहा था।उन्होंने बताया कि उनको वहां पर जो सम्मान,अनुभव और प्यार मिला वह उनके जिंदगी का सबसे सुखद पल रहा।उन्होंने प्रधानाचार्य एवं समस्त शिक्षकों द्वारा सम्मानित करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर समस्त शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।








