कौशाम्बी: भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी में एक दिवसीय मुफ्त दंत स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन,बच्चो को दांतों के बचाव की दी गई जानकारी,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भवन्स मेहता विद्याश्रम भरवारी में चेरियो प्लस के सहयोग से एक दिवसीय दंत स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 173 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य बलाय्या गंगाराबोयिना ने किया। शिविर का नेतृत्व डॉ.नेहा जायसवाल एवं डॉक्टर सौरभ सिंह ने किया। उनके साथ उनकी टीम ने बच्चों को दांतों की सही सफाई और ब्रश करने की विधि के बारे में जानकारी दी। इस दौरान छात्रों के दांतों की जांच भी की गई।शिविर में बच्चों को मुफ्त दंत स्वास्थ्य किट भी वितरित किए गए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने चेरियो प्लस के प्रयासों की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम जो छात्रों के स्वास्थ्य से जुड़ी हैं उनको भी आयोजित करने की उम्मीद जताते हुए डॉ नेहा जायसवाल तथा उनकी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में उप-प्रधानाचार्य सुधाकर सिंह, स्कूल कोऑर्डिनेटर मोहम्मद नसीम और अन्य शिक्षक भी उपस्थित थे।








