कौशाम्बी:दिल्ली बॉम्ब ब्लास्ट में मृत हुए लोगो को कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि,कांग्रेस जिलाध्यक्ष बोले आतंकवाद का नही होता कोई धर्म,
दिल्ली में कार ब्लास्ट के प्रभावित परिवारों को न्याय दिलाए जाने एवं मृतक लोगो को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी है ,इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष बोले आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता।कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष गौरव पाण्डेय ने कहा कि विगत दिनों राजधानी दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट की घटना में भारत वासियों के दिल को झकझोर कर रख दिया है, ऐसी घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है।
कांग्रेस पार्टी का स्पष्ट मानना है कि इस प्रकार के कर्तव्य को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों को कठोर से कठोर सजा दी जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटना ना हो,दिल्ली जैसे राजधानी इलाके में इस तरह की घटना बहुत ही निंदनीय है।सभी शहीद परिवारों को एवं घायल व्यक्तियों के प्रति हमारी संवेदना है !
इस मौके पर बोलते हुए पूर्व प्रदेश सचिव राम बहादुर त्रिपाठी ने कहा कि देश में जो हो रहा है वह बहुत ही दुखद है,जिस प्रकार से दिल्ली में कार ब्लास्ट हुआ और उसमें कई परिवार अपने परिवारजन को खो दिए है।भगवानने सभी घायलों को जल्द से जल्द स्वस्थ करने की कामना की है।
इस मौके पर बोलते हुए जिला उपाध्यक्ष उदय यादव ने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह को शर्म आनी चाहिए, इतनी बड़ी घटना दिल्ली के लाल किले के पास हुई है,जिसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं देश के गृहमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए।
इस मौके पर बोलते हुए किसान जिला अध्यक्ष समर कोइलहा ने सभी शहीद परिवारों को कैंडल जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया एवं अल्लाह पाक से दुआ की कि घायल व्यक्ति जल्द से जल्द स्वस्थ हो और अपने परिवार के बीच में उपस्थित हो।
इस मौके पर पूर्व प्रदेश सचिव रामबहादुर त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष उदय यादव, महासचिव सुरेंद्र शुक्ला,श्याम सिंह भदौरिया, नूरूत जमा,गुलज़ारी लाल केशरवानी, अनिल केशरवानी,किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष समर कोइलहा, किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव फुजैल अहमद,नगर अध्यक्ष चरवा निक्की पाण्डेय, सोसल मीडिया जिलाध्यक्ष सचिन पाण्डेय,सोनू केशरवानी,जिला सचिव हेमन्त रावत,राम प्रकाश पंडा,शुभेंद्र यादव महेंद्र कुमार मिश्रा,धीरज शुक्ला,मनोज शुक्ला,छोटू केशरवानी,राकेश पाल, बड़का पासी,समर सरोज,कल्लू पासी,नंदन पासी,विनय यादव,पवन विश्वकर्मा,दिलीप गौतम,पंकज पटेल,विकास पासी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।








