कौशाम्बी:रंजिश के चलते दबंगों ने युवक को जमकर पीटा,गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती, पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में गुरुवार की शाम एक युवक को रंजिश के चलते कुछ दबंगों ने पीटकर घायल कर दिया।घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है,घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज स्थित भरवारी रोड पर शेरगढ़ गेट के पास की है जहा के मोहम्मद रूमान अहमद किसी काम से शेरगढ़ गेट के पास गए थे। वहां उनकी कुछ स्थानीय लोगों से कहासुनी हो गई। इसके बाद दबंगों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया, जिससे वे घायल हो गए।आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया, जिसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
सूचना मिलने पर संदीपन घाट थाना अध्यक्ष शशिकांत मिश्रा और मूरतगंज चौकी इंचार्ज अजीत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।उन्होंने घायल युवक से पूछताछ की और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहाँ से मंझनपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
थाना अध्यक्ष शशिकांत मिश्रा ने बताया कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।








