कौशाम्बी: भरवारी रेलवे क्रासिंग पर जल्द होगा RUB का निर्माण, लोगों को मिलेगी रोज रोज लगने वाले जाम से निजात,डीएम ने रेलवे के अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण,
यूपी के कौशाम्बी डीएम डा. अमित पाल ने सोमवार को प्रयागराज मंडल के सीनियर सेक्सन इंजीनियर आशुतोष यादव, एक्सियन स्टेट PWD हरबंश सिंह व सेतू निगम के एई आर के तोमर के साथ भरवारी रेलवे क्रॉसिंग का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण लोगो को हावड़ा-दिल्ली के व्यस्ततम रेलवे रूट पर भरवारी रेलवे क्रासिंग पर लगने वाले भीषण जाम से निजात दिलाने के लिए प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज (RUB) के निर्माण के संबंध में किया गया।
निरीक्षण के दौरान रेलवे, PWD व सेतू निगम के अधिकारियों ने डीएम डॉ अमित पाल को भरवारी रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से अवगत कराया और जाम की समस्या के समाधान के सम्बन्ध में बताया कि भरवारी रेलवे फाटक के बगल से नौढीया रोड़ होते पानी टंकी स्थित राधा कृष्ण मंदिर से भरवारी बस स्टॉप तक बंद पड़ी पुरानी प्राइमरी स्कूल पर लिमिटेड हाईट का RUB निर्माण का प्रस्ताव बताया और कहा कि इस जगह पर आर RUB निर्माण होने स्थानीय नागरिकों के मकानों की क्षति नही होगी और लोगों की समस्या का समाधान भी हो जायेगा।

अधिकारियों ने डीएम को होने वाले RUB के निर्माण का नक़्शा भी दिखाया और बताया कि RUB 6×2.5 मीटर, अर्थात ऊँचाई 6 मीटर रहेगी साथ ही चौड़ाई 2.5 मीटर रहेगी। डीएम ने रेलवे व PWD के अधिकारियों को इस संबंध में एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने को कहा।
आपको बता दें कि भरवारी रेलवे क्रॉसिंग पर पिछले कई वर्षों से गंभीर जाम की समस्या बनी हुई है, जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी समस्या के स्थायी समाधान के लिए रेलवे के उच्च अधिकारियों ने RUB निर्माण के लिए निरीक्षण के निर्देश दिए थे।
निरीक्षण के बाद प्रयागराज मंडल के सीनियर सेक्सन इंजीनियर आशुतोष यादव ने बताया कि ट्रेनों की गति बढ़कर 160 किलोमीटर प्रति घंटा हो गई है। ऐसे में लेवल क्रॉसिंग को बंद करना रेलवे की योजना का हिस्सा है। इसी के तहत भरवारी रेलवे फाटक पर RUB का निर्माण प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण रिपोर्ट डीआरएम सहित अन्य पैनल के अधिकारियों को सौंपी जाएगी, जिसके बाद आगे की विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
सब कुछ ठीक ठाक रहा तो एक महीने के अंदर निर्माण कार्य शुरू हो सकता है। वहीं अधिकारियों के इस निरीक्षण से भरवारी में हड़कंप की स्थिति बनी रही।








