कौशाम्बी:कौशाम्बी में 22 से 29 नवंबर तक मा. विधायक खेल स्पर्धा का होगा आयोजन,
यूपी के कौशाम्बी जिले में युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में जनपद की तीनों विधान सभाओं में मा. विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन 22 नवम्बर से 29 नवम्बर 2025 तक 08 खेल विधाओं यथा-एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबाल, फुटबाल, भारोत्तोलन, जूडो एवं बैडमिण्टन में सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर आयुवर्ग में महिला/बालिका एवं पुरूष/बालक श्रेणी का आयोजन किया जाएगा।
विधानसभा सिराथू के ग्रामीण स्टेडियम गिरिसा भरवारी में 22 एवं 23 नवम्बर 2025 को मा. विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार विधानसभा चायल के ग्रामीण मिनी स्टेडियम तिलगोड़ी,नेवादा में दिनांक 25 एवं 26 नवम्बर तथा विधानसभा मंझनपुर के ग्रामीण मिनी स्टेडियम पश्चिम शरीरा सरसवां में 28 एवं 29 नवम्बर 2025 को मा. विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा।
खिलाड़ियों का पंजीकरण युवा साथी पोर्टल (http://yuvasathi.in) पर दिये गये विकल्पों के अनुसार कराया जायेगा। आयोजन की तिथि से एक दिन पूर्व तक पंजीकृत अभ्यार्थियों को आयोजन में सम्मलित किया जायेंगा। खिलाड़ी किसी भी प्रकार की समस्या के लिए नोडल अधिकारी सिराथू एवं मंझनपुर के नोडल अधिकारी अंशु मिश्रा के मो0नं0-9794041603 एवं चायल के नोडल अधिकारी अभिषेक के मो0नं0-8368870704 पर संपर्क कर सकतें हैं।








