कौशाम्बी:कौशाम्बी में आयोजित रोजगार मेले में 84 अभ्यर्थियों का हुआ चयन,
यूपी के कौशाम्बी जिला सेवायोजन कार्यालय, रा0आई0टी0आई0 सिराथू एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में आज रा0आई0टी0आई0 सिराथू में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
जिसमें निजी क्षेत्र की कंपनियों यथा-कृष्णा मारूति ने 12, एडको इण्डिया ने 04, एम.आर.एफ. टायर्स ने 20, एस.आई.एस. सिक्योरिटी ने 01, श्री राम पिस्टन ने 10, टाटा मोटर्स ने 29, फियाम इण्डस्ट्रीज ने 8 चयन किये।
यह जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी ने देते हुए बताया कि रोजगार मेले में कुल 07 कंपनियों ने प्रतिभाग करते हुए कुल 84 अभ्यर्थियों का चयन किया। रोजगार मेले में कुल 116 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। रोजगार मेले में उपस्थित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग प्रभारी सेवायोजन अधिकारी मानवेन्द्र सिंह एवं प्रवीण यादव द्वारा की गई। प्रधानाचार्य रा0आई0टी0आई0, यजुवेन्द्र नाथ ने चयनित अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामना की।
इस अवसर पर आई0टी0आई0 के प्लेसमेंट प्रभारी विजय सिंह एवं विनय सिंह तथा जिला सेवायोजन कार्यालय के व0 सहायक विनोद कुमार सिंह कौशल विकास मिशन से शिवनरेश शुक्ला आदि उपस्थित रहें।








