कौशाम्बी:सीडीओ ने सुनी किसानों की समस्यायें,समस्त कृषकों से फार्मर रजिस्ट्री कराने की अपील की तथा फसल अवशेष प्रबन्धन के बारे में विस्तृत जानकारी दी,
यूपी के कौशाम्बी सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी की अध्यक्षता में किसान कल्याण केन्द्र, मंझनपुर में किसान दिवस का आयोजन किया गया।
सीडीओ ने किसान दिवस में उपस्थित समस्त कृषकों से फार्मर रजिस्ट्री कराने की अपील की तथा फसल अवशेष प्रबन्धन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने जनपद के विभिन्न विकास खण्ड से आये हुए कृषकों से फसल अवशेष/पराली न जलाने की भी अपील की।
कृषि वैज्ञानिक डॉ. मनोज कुमार सिंह ने जैव उर्वरक के उपयोग की महत्ता के बारे में बताया तथा फसल अवशेष जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि रबी सत्र में बोई गई सरसों फसल पर सल्फर या जिप्सम का प्रयोग अवश्य करें, जिससे पौधों के विकास के साथ-साथ तेल की मात्रा बढ़ेगी। डॉ. राकेश कुमार ने पशु-पालन विभाग की विभिन्न योजनाओं से कृषकों को अवगत कराया तथा लाभ प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
उप कृषि निदेशक सतेन्द्र कुमार तिवारी ने किसान दिवस में उपस्थित सभी कृषकों को फार्मर रजिस्ट्री की महत्ता के बारे में बताया एवं उपस्थित कृषकों से अपील की, कि आप लोग बिना सुपरस्ट्रा मैनेजमेन्ट (एस.एम.एस.) लगी हुयी मशीन से धान न कटायें तथा फसल अवशेष प्रबन्धन को अपनाते हुए पराली न जलायें।








