कौशाम्बी:सर्राफा व्यापार मंडल ने व्यापारी से लूट की घटना का 24 घण्टे के अन्दर खुलासा किए जाने पर कौशाम्बी पुलिस का आभार प्रकट कर एसपी को किया सम्मानित,
यूपी के कौशाम्बी जिले में सर्राफा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों ने 19 नवंबर को थाना सराय अकिल अन्तर्गत हुई सर्राफा व्यापारी से लूट की घटना का 24 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण, गिरफ्तारी व लूटा गया शत् प्रतिशत माल बरामद किए जाने पर पुलिस कार्यायल में एसपी राजेश कुमार,एएसपी राजेश कुमार सिंह, सीओ मंझनपुर शिवांक सिंह व सीओ चायल अभिषेक सिंह को पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया। व्यापारियों ने 24 घंटे के अंदर घटना के खुलासा करने के लिए बधाई दी गई एवं आभार प्रकट किया।
व्यापारियों ने कौशाम्बी पुलिस की इस त्वरित व प्रभावी कार्यवाही की सराहना करते हुए कहा कि इससे जनपद में व्यापारियों तथा आमजन का विश्वास पुलिस पर और मजबूत हुआ है।
वही एसपी राजेश कुमार ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि जनपद में व्यापारियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा भविष्य में भी इसी प्रकार प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।








