कौशाम्बी:नगर पालिका भरवारी में बड़ा PF घोटाला,आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का PF खा गई कंपनी,ईओ ने कंपनी को भेजा नोटिस,
यूपी के कौशाम्बी जिले में भ्रष्टाचार का का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है,भ्रष्ट अधिकारी और जिम्मेदार जनप्रतिनिधि की सहभागिता से आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को रखने वाली कंपनी कर्मचारियों का (PF)भविष्य निधि ही खा गई,सेवा प्रदाता कंपनी ने कई कर्मचारियों में खाते में आज तक PF ही नहीं भेजा,वही कई में आया तो मानक से कम ही आया,जिसको लेकर आउटसोर्सिंग कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है लेकिन नौकरी खोने की धमकी के चलते कर्मचारी कुछ बोल नहीं पा रहे है।
मामला नगर पालिका परिषद भरवारी का है जहा जेम पोर्टल के माध्यम से 395 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को रखे जाने का टेंडर निकाला गया,17/02/2024 को टेंडर खुलने पर यह टेंडर अर्चना एसोसिएट्स गोरखपुर के नाम पर स्वीकृत हो गया,जिसके बाद नगर पालिका में ही काम कर रहे कर्मचारियों सहित कुल 395 कर्मचारियों को नगर पालिका परिषद भरवारी में सेवा देने के लिए रजिस्टर्ड किया और कर्मचारी सेवा देने लगे।
नगर पालिका परिषद भरवारी ईओ राम सिंह ने सेवा प्रदाता कंपनी अर्चना एसोसिएट्स गोरखपुर को कर्मचारी सप्लाई के लिए निम्नलिखित शर्तों के साथ अनुबंध किया और कर्मचारियों को उनके कार्य के अनुसार वेतन और PF देने के लिए निर्देशित किया।लेकिन सेवा प्रदाता कंपनी ने कर्मचारियों को वेतन तो दिया लेकिन उनका PF का मानक सही नहीं दिया,जिसके चलते कर्मचारियों के PF खाते में भविष्य निधि बेहद कम भेजी जा रही है,जिसको लेकर कर्मचारियों ने ईओ राम सिंह से शिकायत की है।
कर्मचारियों की शिकायत पर ईओ राम सिंह ने 30 जुलाई 2024 को सेवा प्रदाता कंपनी अर्चना एसोसिएट्स गोरखपुर को कर्मचारियों के PF नहीं भेजने और कम PF भेजे जाने के लिए नोटिस जारी किया,लेकिन उक्त कंपनी ने नगर पालिका परिषद भरवारी को कोई भी जवाब नहीं दिया,जिसको लेकर ईओ ने कई अन्य पत्राचार ही किए है।
इस सम्बन्ध में ईओ राम सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कर्मचारियों ने कंपनी द्वारा उनके भविष्य निधि खाते में PF की कम राशि भेजे जाने की शिकायत की थी,जिस पर उक्त सेवा प्रदाता कंपनी को नोटिस जारी की गई है,अभी उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है,उन्हें दोबारा नोटिस भेजी जाएगी।








