कौशाम्बी: ई-लाटरी के माध्यम से चयनित हुए 14 किसान कृषि यंत्रों से हुए लाभान्वित,
यूपी के कौशाम्बी जिले में वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ क्रॉप रेज्ड्यू एवं सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन योजनान्तर्गत कृषि यंत्रों का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों के द्वारा दर्शन पोर्टल पर बुकिंग -15.10.2025 से 29.10.2025 तक की गई थी, जिसमें कृषि यंत्र जैसै-कस्टम हायरिंग सेन्टर, रोटावेटर, कम्बाइन हार्वेस्टर विथ सुपर एस.एम.एस., मल्टी क्राप थ्रेशर, हैरो आदि यंत्रों की ई-लाटरी का आयोजन जिलाधिकारी के निर्देशानुसार शुक्रवार को सम्राट उदयन सभागार में किया गया।
कृषि यन्त्रीकरण की समिति द्वारा कृषि यंत्रों में लक्ष्य से अधिक बुकिंग वाले किसानों की यन्त्रवार ई-लाटरी की गयी, जिसमें विकासखण्ड-सिराथू के रामशंकर शुक्ल का चयन कस्टम हायरिंस सेन्टर यंत्र के लिए हुआ, जिसका मैसेज रामशंकर शुक्ल के मोबाइल पर प्राप्त हुआ।
इसी प्रकार विकासखण्ड-सरसवां के ओम प्रकाश का चयन कस्टम हायरिंग सेन्टर तथा विकासखण्ड-चायल के मुन्ना सिंह का चयन रोटावेटर के लिए हुआ। जनपद के 14 कृषकों का चयन ई-लाटरी के माध्यम से हुआ तथा 82 कृषकों का नाम प्रतीक्षा सूची में है,जिसका मैसेज चयनित/प्रतीक्षारत कृषक के पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर स्वतः चला गया है, अगर किन्हीं कारणों से चयनित कृषक के द्वारा निर्धारित अवधि तक https://agridarshan.up.gov.in/ पर बिल अपलोड नहीं किया जाता है तो प्रतीक्षारत कृषक का स्वतः चयन हो जाएगा।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक सतेन्द्र कुमार तिवारी, जिला उद्यान अधिकारी अवधेश मिश्र, जिला कृषि अधिकारी, प्रबन्धक लीड बैंक नवीन झा, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक, प्रगतिशील कृषक राम अभिलाष, गरिमा सिंह, गिरजा सिंह एवं राजेन्द्र प्रसाद आदि उपस्थित रहे।








