उत्तर प्रदेश:SIR के लिए जागरूकता वीडियो जारी,देखे कैसे खोज सकते है आनलाइन अपने परिजनों का नाम,
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने वर्ष 2003 की SIR में अपना या अपने स्वजन का नाम आनलाइन खोजने के लिए एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में क्रमवार बताया गया है कि वेबसाइट ceouttarpradesh.nic.in पर क्लिक कर कैसे वर्ष 2003 की मतदाता सूची में अपना या स्वजन का नाम खोजा जा सकता है। सबसे पहले वेबसाइट पर जाना होगा।
वेबसाइट पर क्लिक करते ही बाक्स दिखाई पड़ेंगे। पहला बाक्स SIR 2026 पर क्लिक करने पर सामने एक वोटर सर्विस पोर्टल का पेज खुलेगा, जिसके दाहिने तरफ सर्च योर नेम इन लास्ट SIR लिखा होगा, इस पर क्लिक करना है। इसके बाद सर्च इन लास्ट SIR या सर्च बाई इलेक्टेड डिटेल्स पर जाएंगे। उत्तर प्रदेश के मतदाता हैं तो राज्य सलेक्ट करके जिला सर्च करेंगे। इसके बाद विधानसभा सेलेक्ट करेंगे। और आपके परिजनों की डिटेल आ जाएगी।








